मुंबई. निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी फिल्में महिला प्रधान होती हैं, लेकिन वे सिर्फ एक तरह की फिल्में बनाना पसंद नहीं करते.भंडारकर कहते हैं कि एक हास्यप्रधान फिल्म देने के बाद अब एक वे गम्भीर प्रेमकथा पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं. भंडारकर ने कहा, "मैं राज खोसला और विजय आनंद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं सभी तरह की फिल्में करना चाहता हूं." भंडारकर ने कहा, "मैं 'एक दूजे की लिए' जैसी फिल्म बनाना चाहता हूं, जो गम्भीर प्रेमकथा पर आधारित हो. इसके अलावा 'तीसरी आंख' जैसी फिल्म भी बनाना पसंद करूंगा, लेकिन हां, महिला प्रधान फिल्में बनाना मेरा शौक रहा है."
No comments:
Post a Comment