Total Pageviews

Tuesday, February 15, 2011

टॉम क्रूज और सलमा हायेक आएंगे राजस्थान


मुम्बई. फिल्मों की शूटिंग के लिए राजस्थान हमेशा ही निर्माता-निर्देशकों की पसंद रहा है. बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के निर्माताओं को यहां के किले और ऎतिहासिक इमारते आकर्षित करती हैं. खबर है कि हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और मेक्सिको अभिनेत्री सलमा हायेक अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां आ रहे हैं. टॉम क्रूज अपनी फिल्म "मिशन इंपोसिबल" के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में यहां आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म को दिसंबर में शूट किए जाने की योजना थी, लेकिन टॉम और अनिल कपूर की डेट की समस्या के चलते इसमें देरी हो गई. 

No comments:

Post a Comment