मुम्बई.निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट पाकिस्तानी-अमरीकी आतंकी डेविड हेडली के साथ उजागर हुए रिश्तों पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म ने राहुल ने खुद अभिनय करने का फैसला किया है. हालांकि इस रोल के लिए वे सलमान खान को लेने को इच्छुक थे.बकौल भट्ट फिटनेस इंस्ट्रक्टर भट्ट लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली के साथ हुए वाकये को लोगों के सामने लाने के लिए पटकथा लिख रहे हैं. अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने से पहले वे दुनिया को सच्चाई बताना चाहते हैं. उनका कहना है कि दुनिया केवल वह जानती है जो उन्होंने पढ़ा. सच को मैं अपनी फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने लाऊंगा.26/11 के हमलों के बाद राहुल भट्ट पर डेविड हेडली को सहायता देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में उनसे पूछताछ भी की गई थी.
No comments:
Post a Comment