मुंबई. साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म हाउसफुल-2 में अभिनेत्री असिन ग्लैमरस अवतार में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वे बिकनी में नजर आएंगी. खुद साजिद ने इसकी पुष्टि की है. धूम-2 में जैसे ऎश्वर्य राय का लुक बदला गया था, उसी तर्ज पर असिन का मेकओवर किया जाएगा. असिन के मेकओवर के लिए साजिद ने डिजाइनर अकी नरूला को लिया है. साजिद ने बताया कि फिल्म के कुछ सीन इटली और ग्रीस में शूट किए जाएंगे. ऎसे कॉस्ट्यूम्स स्क्रिप्ट की जरूरत है.साजिद ने कहा कि मैं असिन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह बहुत अच्छी अभिनेत्री और डांसर है बल्कि दक्षिण में वह सुपरस्टार हैं. असिन को नए लुक में दिखाना हमारी स्क्रिप्ट की मांग है. मेरा मानना है कि दर्शक असिन को नए लुक में देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे.
No comments:
Post a Comment