मुम्बई.भारतीय निर्देशक गुरुदत्त की 1950 के दशक में आई सफलतम संगीत प्रधान फिल्म प्यासा को टाइम पत्रिका ने शीर्ष रोमांटिक फिल्मों की अपनी वेलेंटाइंस डे सूची में पांचवें स्थान पर शामिल किया है.प्रेम और लगाव का दिन माने जाने वाले वेलेंटाइंस डे के अवसर पर वेबसाइट टाइम डॉट कॉम पर यह सूची जारी की गई है. इस अवसर पर साइट पर जारी वक्तव्य में भारतीय फिल्मों में अब भी परिवार के प्रति निष्ठा, व्यक्तिगत निष्ठा और सभी को प्यार से जीतने की भावना मौजूद होने की बात कही गई है. प्यासा में गुरुदत्त और अभिनेत्री वहीदा रहमान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. सूची में पहले स्थान पर सन ऑफ द शेख (1926), दूसरे पर डॉड्सवर्थ (1939), तीसरे पर कैमिली (1939), चौथे पर एन एफेयर टू रिमेम्बर (1957) और पांचवे स्थान पर प्यासा (1957) को रखा गया है.
No comments:
Post a Comment