मुंबई. (देश दुनिया). ‘भेजा फ्राय’ का सीक्वल ‘भेजा फ्राय 2’ 17 जून को रिलीज हो रहा है। एक बार फिर विनय पाठक इस फिल्म में लीड रोल में हैं। सागर बेल्लारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनय के अलावा मिनिषा लांबा, अमोल गुप्ते, केके मेनन, सुरेश मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
No comments:
Post a Comment