Total Pageviews

Wednesday, May 11, 2011

वन एंड ओनली को लेकर उत्साहित पूनम

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लो अपनी आने वाली फिल्म को लेकर उत्साहित है. ढिल्लो का कहना है कि बिग बॉस के बाद रियलिटी शो के लिए उनके पास काफी ऑफर रहे हैं , लेकिन उन पर उन्होंने कोई निर्णय नहीं किया है. अगले महीने उनकी फिल्म वन एंड ओनली रिलीज होने वाली है , जिसको लेकर वह उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी सशक्त है। इसमें माता पिता के बीच की तकरार के कारण बच्चे किस कदर परेशान होते हैं , इसको दर्शाया गया है। इस फिल्म में राजनेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को लॉंच किया जा रहा है। इस फिल्म में कंगना रानौत भी है. इस फिल्म में अभिनेत्री  श्वेता  तिवारी  आईटम  नंबर करने वाली है. 

No comments:

Post a Comment