मुंबई. (देश दुनिया). बंगाली निर्देशक रितुपर्णो घोष की फिल्म नौका डूबी को जल्द ही हिन्दी में देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा। बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने इस फिल्म की डबिंग हिन्दी में कशमकश के नाम से की है। यह फिल्म 20 मई को प्रदर्शित होगी. नौका डूबी प्रख्यात लेखक रवींद्र नाथ टैगोर की एक लघु कहानी पर आधारित है। घई इसे काफी अच्छी कहानी मानते हैं और चाहते हैं कि इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने लाया जाए। यह कहानी लघु कहानियों के संग्रह गाल्पो गुच्चो से ली गई है, जो वर्ष 1912 में प्रकाशित हुई थी।
No comments:
Post a Comment