Total Pageviews

Sunday, May 1, 2011

बॉलीवुड में नहीं देखी होगी इतनी बोल्ड फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक सुनीत अरोड़ा की फिल्म "चितकबरे" फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को बॉलीवुड की अब तक की सबसे हॉट फिल्म माना जा रहा है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि यूक्रेनियन ब्यूटी स्वितलाना मनोयलो पर फिल्माए गए दृश्य बेहद हॉट हैं। अरोड़ा का कहना है कि  हमने इस मूवी में बेहद हॅट मसाला दिया है। हम कह सकते हैं कि इस फिल्म का 1/10 हिस्सा भी अब तक आपने बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखा होगा। यह सात जोड़ों की कहानी है और लगभग हर जोड़े पर कुछ इंटिमेट सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म की एक्ट्रेस स्वितलाना ने बताया कि "चितकबरे को आप बॉलीवुड की सबसे हॉट फिल्म कह सकते हैं. मैंने फिल्म में कुछ बोल्ड सीन किए हैं क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से यह जरूरी थे। इसमें मैं एक घमंडी अमरीकन लड़की की भूमिका निभा रही हूं जो एक भारतीय युवक से शादी करती है लेकिन उसकी जिंदगी में अस्थिरता बनी रहती है।"

No comments:

Post a Comment