मुंबई. (देश दुनिया). रजनीकांत की अगली फिल्म ‘राना’ 2012 में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक अभी से जारी हो गया है। इसमें एक ही टिकट में तीन रजनीकांत देखने को मिलेंगे। यानी कि ट्रिपल रोल। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं के.एस.रविकुमार। रजनीकांत के अलावा दीपिका पदुकोने और सोनू सूद को चुन लिया गया है। दो और हीरोइन की तलाश जारी है। पहले रेखा को चुन लिया गया था, लेकिन प्राइस को लेकर वे फिल्म से अलग हो गईं। अब हेमा मालिनी के नाम पर विचार किया जा रहा है। तेलुगु, हिंदी और तमिल में बनने वाली इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ रजनीकांत स्टाइल में एक्शन भी देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment