Total Pageviews

Monday, May 9, 2011

बॉलीवुड फिल्म में शकीरा

मुंबई. (देश दुनिया). हॉलीवुड की मशहूर गायिका "वाका-वाका" गर्ल शकीरा बॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखेरती नजर आएंगी। खबर है कि शकीरा ने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन के साथ काम करने के लिए हामी भर दी है। सूत्रों के मुताबिक गुटका किंग जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी की फिल्म "अजान" में शकीरा गाना गाएंगी। इसके लिए शकीरा को सलीम-सुलेमान ने एप्रोच किया है। यह गाना फिल्म में नहीं होगा। बतौर प्रमोशनल वीडियो इस इस्तेमाल किया जाएगा। इस एप्रोच के पीछे बॉलीवुड किंग शाहरूख खान भी शामिल हैं। खबर है कि शाहरूख ने जोशी की बीवरेज मेनुफेक्चर कंपनी के साथ एंडोर्समेंट किया है। वे सचिन की डेब्यू फिल्म को भी प्रचारित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment