Total Pageviews

Monday, May 9, 2011

सलमान खान बनेंगे ' शेर खान '

मुंबई.(देश दुनिया).सलमान खान फिल्म शेर खान के जरिए शाहरुख खान की रा. वन को टक्कर देंगे। सलमान खान की शेर खान 100 करोड़ रुपए में बनेगी। सलमान खान चाहते हैं कि बच्चों की इस फिल्म में गजब के स्पेशल इफेक्ट्स हों। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के निर्माता हैं। सोहेल ने तेलुगु लेखक कोना वेंकट से इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की बात की है। सोहेल ने कहा, ''मैंने तेलुगु में हिट फिल्म पारुगु का रीमेक 'शेर खान' बनाने का फैसला किया है। मैंने उन्हें थोड़ी कहानी बताई है। इसमें एक शेर-दिल आदमी है जो दुनिया के लिए अपनी जिंदगी जीता है। मैंने कोना वेंकट से बात की है, जो तेलुगु की फिल्म की स्क्रिप्ट को 'शेर खान' के लिए तैयार करेंगे।''  

No comments:

Post a Comment