Total Pageviews

Saturday, May 7, 2011

एक जुलाई को रिलीज होगी ‘दिल्ली बेली’

मुंबई. (देश दुनिया). ‘दिल्ली बेली’ फिल्म एक जुलाई को रिलीज होगी. आमिर खान प्रोडक्शंस एंड यूटीवी मोशन पिक्चर्स इस फिल्म के सहनिर्माता हैं. फिल्म में इमरान खान, वीर दास, कुणाल राय कपूर एवं अन्य ने अभिनय किया है. संयोग से इमरान की पहली फिल्म भी वर्ष 2008 के पहले सप्ताह में ही रिलीज हुई थी जिसके निर्माता भी आमिर खान ही थे. आमिर खान प्रोडक्शन हाउस यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि इमरान की पहली फिल्म की तरह ही यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहे.

No comments:

Post a Comment