नई दिल्ली. (देश दुनिया). "बैन्डेट क्वीन" फूलन देवी के बाद अब फूलन की हत्या के आरोपी शेरसिंह राणा बॉलीबुड के दरवाजे पर दस्तक देने की तैयारी में हैं। जेल में बन्द राणा न सिर्फ इनदिनों "द एण्ड ऑफ बैन्डेट क्वीन" के नाम से बनने वाली फिल्म पर काम कर रहा है. राणा की आत्मकथा पर आधारित बनने वाली फिल्म अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगी। करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाली यह फिल्म के अगले साल के अन्त तक प्रदर्शित होने की उम्मीद है। दिल्ली की रोहिणी जेल में बन्द राणा ने बताया कि जेल में रह कर उसने चार बड़े रजिस्टरों में अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में लिखा है। निर्माता के अनुसार फिल्म में लॉन टेनिस स्टार लिंडर पेस मुख्य किरदार की भूमिका में हो सकते हैं। लिंडर पेस खुद भी जेल में आ कर राणा से मुलाकात कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment