Total Pageviews

Thursday, May 5, 2011

स्टंट करती हुई दिखेंगी आरती छाबडिया

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री आरती छाबडिया अब कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए संस्करण में स्टंट करती हुई दिखेंगी. आरती का कहना है कि  मुझे उम्मीद है कि खतरों के खिलाड़ी के बाद मैं स्ट्रांग हो जाऊंगी. वे कहती हैं, मैं बेहद डरपोक हूं. मैं ऊंचाई से डरती हूं. क्रैब और कॉकरोच देखते ही रूह कांप जाती है. मैं डर कर भाग जाती हूं. पानी के अंदर जाने से भी डर लगता है. शो खतरों के खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका कूच करने से पहले आरती ने बातचीत में बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की मौजूदगी उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आरती आवारा पागल दीवाना में अक्षय की हीरोइन बन चुकी हैं. वे आखिरी बार मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म दस तोला में दिखी थीं.

No comments:

Post a Comment