Total Pageviews

Thursday, May 5, 2011

लटके झटके दिखाने को तैयार मरियम

मुंबई. (देश दुनिया). ईरानी स्वीडिश  मॉडल मरियम ज़ाकरिया निर्देशक मुअज्‍जम बेग के निर्देशन में बन रही फिल्म साड्डा अड्डा में लटके झटके दिखाने को तैयार हैं. वे तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी नृत्य कला पेश कर चुकी हैं. मरियम ने स्वीडन में ही कथक और कुचिपुड़ी सीखा है. एक तमिल फिल्म में वे दक्षिण भारतीय कलाकार मिथुन की नायिका बनने जा रही हैं. वे कहती हैं, ''लगता है कि दिल्ली की बिल्ली गाने से मैं प्रसिद्ध हो जाऊंगी. शाहरूख खान मेरे ड्रीम हीरो हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं.'' बड़े सपने देखने में हर्ज ही क्या है.

No comments:

Post a Comment