Total Pageviews

Monday, May 2, 2011

धर्मेन्द्र और हेमा का फिर साथ

मुंबई. (देश दुनिया). बीते जमाने की मशहूर जोड़ी तीन दशकों के लंबे अंतराल के बाद फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी। हम बात कर रहे हैं शोले के वीरू और बसंती की। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी सोमवार को शादी की 31वीं सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे हैं। दोनों 1980 में एक-दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे। सूत्रों के मुताबिक हेमा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म "टेल मी ओ खुदा" में उनकी बेटी ईशा द्योल लीड रोल कर रही हैं। इस फिल्म में धर्म और हेमा साथ साथ आ रहे हैं। 70 के दशक में सबसे मशहूर जोड़ी ने शोले, दोस्त, जुगनू, चरस, सीता और गीता, द बर्निग ट्रेन जैसी फिल्में साथ-साथ की। शोले के वीरू और बसंती के डायलॉग तो आज भी लोगों की जबान पर चढ़े रहते हैं। पर 30 सालों से इन दोनों एक्टर्स ने साथ काम नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो हेमा धर्मेन्द्र के अपोजिट किसी और हीरोइन को लेना चाहती थीं पर ईशा के जिद करने पर वह फिल्म में काम करने को राजी हो गई। दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस जोड़ी के दीदार हो सकेंगे। हाल ही में धर्मेन्द्र यमला पगला दीवाना में अपने बेटों सनी और बॉबी द्योल के साथ नजर आए थे।

No comments:

Post a Comment