मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री रिया सेन फिल्म 'अ स्ट्रेंज लव' के सेट पर पहले तो शराब के नशे में धुत होकर आईं और इसके बाद वोर्डरोब डिपार्टमेंट से एक जींस भी चुरा ली। रिया पर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म निर्माता सुरेश भगत ने लगाए हैं। सुरेश ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रिया ने एक जींस चुरा ली। बताया जाता है कि रिया की इसी हरकत की वजह से उन्हें फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल नहीं किया। जबकि उन्हें इस फिल्म के लिए पच्चीस लाख रुपए दिए गए थे, फिर भी उन्होंने ऐसा काम किया! हालांकि रिया इस आरोप को एक सिरे से नकारते हुए कहती हैं कि उन्होंने चोरी नहीं की, उनका कहना है कि सेट पर कुर्ता-पायजामा के अलावा और कुछ था ही नहीं।
No comments:
Post a Comment