Total Pageviews

Monday, May 9, 2011

हीरो की ड्रेस से खुश नहीं शाहरूख

मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख की बहुप्रतीक्षित फिल्म रा. वन मेगा बजट फिल्म है। फिल्म की भव्यता और मंहगी होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म में सुपर हीरो की ड्रेस डिजाइन करने के लिए लॉस एंजलिस के टेलर की सेवाएं ली गई हैं। लेकिन मजे की बात यह है कि एसआरके को यह आउटफिट रास नहीं आया। सूत्रों ने बताया कि जब ड्रेस तैयार होकर शाहरूख के पास पहुंची तो उस पर खरोंचे देखकर शाहरूख खुश नहीं हुए। इसलिए उन्होंने जल्दी से एक मार्केटिंग और एसएफएक्स टीम के साथ मीटिंग की। इसके बाद ड्रेस में कुछ और कंप्यूटर ग्राफिक्स डालने का फैसला किया गया। इसने कदम ने फिल्म के बजट में और इजाफा कर दिया। अब फिल्म में शाहरूख के आउटफिट में अतिरिक्त चमक और रोशनी निकलती दिखाई देंगी। 

No comments:

Post a Comment