मुंबई. (देश दुनिया). रानी मुखर्जी ने हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर बन रही फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। यह किताब मुंबई की कई महिला माफिया डॉन की छोटी छोटी कहानियों पर आधारित है। विशाल भारद्वाज ने जैदी की किताब की एक कहानी पर फिल्म बनाने के लिए उसके अधिकार खरीद लिये हैं और जब उन्होंने इसमें मुख्य किरदार के लिए रानी मुखर्जी से बात की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जबकि रानी का कहना है कि किताब के लांचिंग के दौरान रानी मुखर्जी ने एक माफिया डॉन का किरदार निभाने की बात सुनी तक नहीं थी। रानी मुखर्जी को जब बोलने का मौका दिया तो उन्होंने फिल्म की बात पर साफ कहा कि मैं जैदी की फैन हूं। लेकिन मैंने अब तक यह किताब पढ़ी नहीं है। लेकिन अभी उन्होंने इस बात पर सहमति नहीं जताई है कि वह इस फिल्म में अभिनय करेंगी या नहीं।
No comments:
Post a Comment