Total Pageviews

Tuesday, May 3, 2011

अक्षय-सोनाक्षी की बनेगी जोड़ी

मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने मशहूर डिजाइनर शबीना खान के साथ मिलकर एक्शन प्रधान फिल्म 'रॉडी राठौर' नामक फिल्म को बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म में बतौर नायक उन्होंने एक्शन खिल़ाडी अक्षय कुमार को साइन किया है। अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया  है। भंसाली ने कहा कि मेरे लिए सब कुछ बहुत नया है। ये सब कुछ एलियन की तरह लग रहा है जबकि शबीना ने कहा, मैं अपनी पहली फिल्म 'रॉडी राठौर' को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह एक एक्शन प्रधान फिल्म है। उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। अक्षय सोनाक्षी की जोड़ी फिल्म जोकर में भी काम कर रही है.

No comments:

Post a Comment