मुम्बई. (देश दुनिया). जेम्स बॉंड की अगली फिल्म की शूटिंग मुम्बई और उसके आस-पास के इलाकों में होगी। प्रोडक्शन डिजाइनर टेरी बैम्बर ने बताया कि निर्देशक सैम मैंडेस हाल ही भारत दौरे पर आए थे। फिल्म की शूटिंग एक महीने तक मुम्बई और गोआ में मानसून के दौरान होगी। स्लम डॉग मिलियएयर फिल्म का प्रोडक्शन संभालने वाली कम्पनी इंडिया टेक वन इस फिल्म का भी प्रोडक्शन सम्भाल रही है।
No comments:
Post a Comment