नई दिल्ली.(देश दुनिया). एकता कपूर की फिल्म "रागिनी एमएमएस" के खिलाफ दिल्ली की दीपिका ने मुकदमे की धमकी दी है. उसके साथ ये घटना घटी थी, जिस पर फिल्म आधारित है. दीपिका ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि उन्हें दिखाए बिना फिल्म को रिलीज किया गया, तो फिल्म की निर्माता एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. 22 वर्षीय दीपिका के अनुसार "मैं रिलीज से पहले फिल्म देखना चाहती हूं। मैंने इस बारे में एकता कपूर से भी कहा था, पर उन्होंने मुझे फिल्म नहीं दिखाई. मुझे नहीं मालूम उन्होंने ऎसा कयों किया?" दीपिका ने बताया कि "मैं बालाजी के ऑफिस भी गई थी, पर उनका कहना है कि फिल्म अभी पूरी तरह से बनी नहीं है। रागिनी एमएमएस इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ऎसे में यह कैसे संभव है कि फिल्म अभी तक बनी ही न हो।" दीपिका का कहना है कि फिल्म बनाने से पहले उन्हें स्क्रिप्ट दिखाई गई थी। दीपिका के मुताबिक "स्क्रिप्ट लिखने उसे फिल्माने में काफी अंतर होता है। मैं देखना चाहती हूं कि स्क्रिप्ट के अनुरूप फिल्म में मेरे किरदार को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है या नहीं। फिल्म में गलत मेरी छवि गलत तरीके से पेश की गई होगी, तो मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगी। यदि रिलीज से पहले मुझे फिल्म नहीं दिखाई गई, तो मैं इसके अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगी।" रागिनी एमएमएस आगामी 13 मई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। फिल्म एक ऎसे प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो वीकेंड मनाने के लिए जाते हैं एक रिसोर्ट में जाते हैं। यहां पर उनके इश्क को रिसोर्ट में छिपाकर रखे गए 24 कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया जाता है और फिर एक एमएमएस के जरिए यह सुर्खियों में आ जाता है। एकता कपूर का कहना है कि फिल्म का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा ही दीपिका के साथ घटी असली घटना पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment