मुंबई. (देश दुनिया). 'लव आजकल' में पंजाबी कुड़ी हरलीन के रोल में नजर आने वाली ब्राजीलियन एक्ट्रेस गिज़ेल मांटेरियो एक बार फिर हिन्दी फिल्म में दिखेंगी। फर्क बस इतना होगा कि इस बार उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ होगा। इस फिल्म के प्रोड़यूसर और कोई नहीं किंग खान शाहरुख खान हैं और इसे रोशन अब्बास डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अपने रोल के बारे में गिज़ेल बताती हैं कि मैं फिल्म में ऐश्वर्या नाम की लड़की का रोल अदा कर रही हूं, जो मोहक और भोली है। लव आजकल में मेरा रोल साठ के दशक की फिल्मों वाला था, जबकि इसमें मैं बिलकुल आज के मॉडर्न अवतार में नजर आऊंगी। रोल के हिसाब से इसमें मेरी पोशाक भी बदली हुई होगी। हाल ही में ब्राजील से लौटी गिज़ेल कहती हैं कि मुझे पता भी नहीं था कि शाहरुख जैसे बड़े कलाकार मुझे इस फिल्म के लिए साइन करने जा रहे हैं। ये खबर सुनकर तो मेरे होश ही उड़ गए थे।
No comments:
Post a Comment