मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का हीरे का हार फिल्म सिटी से चोरी हो गया है। अमृता के अनुसार सात लाख रूपए वाले इस डायमंड सेट को वो फिल्म "लव यू मिस्टर कलाकार" के एक खास "सीन" में पहनने वाली थीं। लेकिन फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान किसी ने उनके कीमती डायमंड सेट पर हाथ साफ कर दिया। अमृता ने बताया कि उन्होंने इस हार को बैग में रखा था और वैनेटी वैन में अपने बैगेज के साथ संभाल कर बैग को रख दिया था। लेकिन जब शूटिंग के दौरान उन्होंने डायमंड सेट पहनने के लिए बैग खोला, तो उनके होश उड़ गए। बैग में डायमंड सेट नहीं था। अमृता के मुताबिक "बैग में हार न पाकर मैं बहुत घबरा गई। सेट पर पहले कई बार मेरा मोबाइल फोन गुम हो चुका है, लेकिन ऎसा पहली बार हुआ है, जब मेरा कीमती हार किसी ने चुरा लिया हो। मैंने पहले सोचा कि शायद हार यहीं कहीं मेरे बैगेज में होगा, पर बहुत ढूँढने के बाद भी मुझे हार नहीं मिला।" बॉलीवुड एक्ट्रेस के अनुसार "हार खो जाने के बारे में मैंने अपने साथी कलाकार तुषार कपूर को बताया और उसके बाद फिल्म की पूरी यूनिट से हार के बारे में पूछा। लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं कि हार किसने चुराया है। ऎसे में मैं बिना किसी सबूत के किसी र्निदोष पर उंगली कैसे उठा सकती हूं।" उन्होंने बताया कि चोरी हुआ डायमंड सेट काफी कीमती था और उन्हें एक ज्वेलरी ब्रांड के एंडोर्समेंट डील(विज्ञापन) में मेहनताने (फीस)के रूप में दिया गया था।
No comments:
Post a Comment