मुंबई. (देश दुनिया). टी सीरीज ने बार-बार देखो नाम से एक एलबम लाँच की है. ये एलबम मो. रफ़ी को समर्पित है. इसमें शंकर जयकिशन, नौशाद, ओपी नय्यर और लक्ष्मीकान्त प्यारे लाल के 8 गीतों की रचना आधुनिक धवनि पर की गई है. इन गीतों को गाया है विजय शंकर तिवारी ने. मुंबई में हुए एक समारोह में इस एल्बम को लाँच किया गया.
No comments:
Post a Comment