मुंबई.(देश दुनिया).समीर कर्णिक ने आज तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं सभी में बॉबी देओल नजर आए हैं। एक बार फिर दोनों साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘कर्फ्यू’ जो 1984 में हिंदू-सिख दंगों पर आधारित है बॉलीवुड में यह माना जा रहा था कि ‘यमला पगला दीवाना’ की सफलता के बाद समीर की अगली फिल्म इसका सीक्वल होगी, लेकिन समीर ने ‘कर्फ्यू’ की घोषणा कर दी। इससे बॉलीवुड में चर्चा चल पड़ी कि देओल्स और समीर के बीच अनबन हो गई है। इस मामले में समीर का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यमला पगला दीवाना का सीक्वल भी वे जरूर बनाएँगे, लेकिन ‘कर्फ्यू’ के बाद। कर्फ्यू की शूटिंग विदेश में होगी।
No comments:
Post a Comment