मुंबई. (देश दुनिया). राहुल बोस और शेफाली छाया इन दिनों जेल में हैं। आप यह बिल्कुल न सोचें कि वह किसी जुर्म की वजह से सलाखों के पीछे गये हैं। दरअसल, दोनों ही अपनी आनेवाली फिल्म कुछ लव जैसा में अपने किरदार की मांग को पूरा करने के लिए जेल गये हैं। दोनों की कलाकारों को इस फिल्म में कुछ ऐसा किरदार निभाना है जो बिल्कुल अलग है। इसी को ध्यान रखते हुए उन्होंने एक पूरा दिन जेल के लोगों के साथ गुजारा। शेफाली छाया वहां बिल्कुल सामान्य सी साड़ी व आम मेकअप में गयी थी। साथ में राहुल बोस ने भी सामान्य ड्रेस पहन रखी थी। दोनों ने कैदियों से मिल कर वहां के वातावरण को समझने की कोशिश की है। इस बारे में शेफाली छाया ने बताया कि वे चाहती हैं कि वह पूरी तरह से किरदार को जी सकें। इसलिए उन्होंने इस किरदार को करने के लिए हामी भरी।
No comments:
Post a Comment