Total Pageviews

Thursday, May 5, 2011

ब्वॉयफ्रेंड की वेबफाई पर्दे पर उतारी

मुंबई. (देश दुनिया). यशराज बैनर्स की नई फिल्म लव का द एंड एमटीवी की वीजे रहीं शेनाज ट्रेजरीवाला ने लिखी है. वह कहती हैं कि यह उनकी अपनी कहानी है. अपने एक ब्वॉयफ्रेंड की वेबफाई को उन्होंने पर्दे पर उतारने का फैसला किया है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में शेनाज का किरदार श्रद्धा कपूर निभा रही हैं. असल जिंदगी में जिस लड़के ने शेनाज को धोखा दिया, उससे उन्होंने बदला लेने का प्लान भी बनाया. मॉडल और अभिनेत्री शेनाज कहती हैं, "फिल्म का हर किरदार ऐसे लोगों को थोड़ा सा बढ़ा चढ़ा कर पेश करता है जो मेरी जान पहचान के हैं. लव नंदा एक एक्स ब्वॉयफ्रेंड है जिसने मेरा दिल तोड़ा. हर रात में सोचती थी कि वैसा ही करूं जैसा इस फिल्म में रिया ने किया." लव नंदा का किरदार नवोदित एक्टर ताहा शाह निभा रहे हैं. शेनाज ने 2003 में शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में शुरुआत की. वह अब फिर फिल्मों की तरफ लौट रही हैं. शेनाज बताती हैं, "इस लड़के का दुबला पतला सा गोलू की तरह एक दोस्त भी था जिसे मैं नफरत करती थी. उसकी सौतेली मां से एक भाई टिमी भी था. अब दस साल बाद में मैं अपना बदला ले रही हूं. हां, मैं एक सेक्सी स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हूं. मुझे याद है कि हमारे कॉलेज में भी एक ऐसी टीचर थी." लव का द एंड के अलावा शेनाज अमेरिकी सीरियल वन लाइफ टू लिव में भी व्यस्त हैं. वह बताती हैं, "मैं इस सीरियल में नवंबर से हूं और लगभग हर दिन इसकी शूटिंग करनी होती है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि न्यूयॉर्क में काम कर रही हूं. अब मैं ज्यादा एक्टिंग कर रही हूं."  भविष्य के बारे में 29 वर्षीय शेनाज का कहना है, "मैं वाकई और ज्यादा स्क्रिप्ट लिखना चाहती हूं. मैं ड्रिडिंग माई वेडिंग को भी जल्द बनाना चाहती हूं. मैं सेक्स इन द सिटी सरीखा कोई ट्रैवल शो लिखना और होस्ट करना चाहती हूं. और हां, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों, सीरियलों और शो में तो काम करती ही रहूंगी. मैं देश में और उससे बाहर भी एक्टर और राइटर के तौर पर काम करते रहना चाहती हूं."

No comments:

Post a Comment