Total Pageviews

Tuesday, May 10, 2011

प्रकाश झा से नाराज कैटरीना कैफ

मुंबई. (देश दुनिया). प्रकाश झा के साथ ‘राजनीति’ जैसी फिल्म कर चुकी कैटरीना कैफ  इन दिनों उनसे नाराज बताई जा रही हैं। ये हुआ झा की एक ट्वीट के कारण। ‘आरक्षण’ नामक एक फिल्म की शूटिंग झा पूरी कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोन  और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार इस फिल्म में लीड रोल में हैं। झा की खुशी की वजह हैं दीपिका जिन्होंने इस फिल्म की डबिंग मात्र चार दिनों में पूरी कर दी। झा ने भी दीपिका की तारीफ जमाने के सामने करने का फैसला किया और ट्वीट कर दिया कि दीपिका ने रिकॉर्ड टाइम में डबिंग पूरी कर दी। झा की ट्वीट को कैट ने कुछ ज्यादा ही पर्सनल ले लिया। गौरतलब है कि ‘राजनीति’ की डबिंग पूरी करने में कैटरीना को 40 दिनों का वक्त लगा था। कैटरीना को लगा कि शायद उन्हें चिढ़ाने के लिए झा ने यह ट्वीट किया है। वैसे भी ‘राजनीति’ में अ‍च्छा अभिनय करने के बावजूद ‘आरक्षण’ में उन्हें मौका नहीं दिया गया।

No comments:

Post a Comment