Total Pageviews

Tuesday, May 10, 2011

'बुड्ढा' में गाना गायेंगे अमिताभ

मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन फिल्म 'बुड्ढा' में गाना गायेंगे. यह गाना उनकी फिल्मों के चार सुपर हिट गानों को जोड़कर बनाया गया है. ये गाने हैं 'डॉन' फिल्म का 'खइके पान बनारस वाला...', 'सिलसिला' का 'रंग बरसे...', 'याराना' से 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना...' और फिल्म 'नमक हलाल' का 'पग घुंघरू...'.यह फिल्म अमिताभ की होम प्रॉडक्शन है. इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि ये चारों गाने 2008 में अमिताभ के अनफॉर्गेटेबल टूर के लिए कंपोज किए गए थे, जिन्हें अमिताभ ने खुद गाया था. अब उन्हें 'बुड्ढा' के लिए रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह रिकार्डिंग विशाल-शेखर के स्टूडियो में हो रही है.

No comments:

Post a Comment