Total Pageviews

Tuesday, February 8, 2011

पहली डरावनी 3डी फिल्म

मुम्बई.निर्देशक विक्रम की अगली फिल्म 'हांटेड'है. इससे पहले वे  राज'और '1920' बना चुके हैं. विक्रम कहते हैं कि यह फिल्म अब तक उनकी सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है.यह चुनौती पटकथा लिखने के समय से ही शुरू हो गई थी. हम देश की पहली डरावनी 3डी फिल्म की कल्पना कर रहे थे.यह सब नया था. शैली और प्रौद्योगिकी दोनों ही नई हैं."'हांटेड' बॉक्स ऑफिस में 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. विक्रम भट्ट हांटेड फिल्म से अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती और नवोदित अभिनेत्री तिया बाजपेयी को बॉलीवुड में पहली बार ला रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment