मुम्बई. कंगना रानावत आनंद राय निर्देशित ‘तनु वेड्स मनु’ में एक बार फिर से बोल्ड भूमिका में आ रही हैं. इस फिल्म में वे गाली बकती नजर तो आएंगी ही, शराब के घूंट के साथ सिगरेट के छल्ले उड़ाती भी दिखेंगी. ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना तनु की भूमिका में होंगी, जबकि आर. माधवन मनु की भूमिका में. फिल्म में जिमी शेरगिल भी हैं. फिल्म की कहानी तनु और मनु के विवाह के इर्द-गिर्द घूमती है. मनु की शादी तनु से होती है. मनु (माधवन) के लिए तनु का सर्किल अनजाना नहीं है, लेकिन वह बहुत दिनों के बाद उस सर्किल में आता है. फिर देखता है कि कई चीजें कितनी तेजी से बदल गई हैं. जिन लोगों के साथ वह कॉलेज के दिनों में रहता था, उनमें से कई की शादी हो गई है तो कई विदेश में नौकरी कर रहे हैं. मनु इन सारी चीजों से आकर्षित होकर तनु से शादी करता है.फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment