Total Pageviews

Wednesday, February 2, 2011

धूम थ्री में आमिर खान बनेगे खलनायक


मुम्बई.  यशराज बैनर की सुपरहिट एक्शन फिल्म सीरिज धूम की तीसरी फिल्म में आमिर खान 
खलनायक की भूमिका निभाएंगे. इसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा एक फिर से जय दीक्षित और अली के अपने किरदार में नजर आयेंगे. आमिर खान ने कहा कि  यशराज के साथ काम करना वास्तव में खुशी की बात है. आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता और कृष्णा आचार्य लेखक तथा निर्देशक हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.  

No comments:

Post a Comment