मुम्बई. टाइटैनिक फिल्म का वह सीन सभी को याद होगा जिसमें लियोनार्डो डीकैप्रियो और केट विंसलेट शिप के अगले हिस्से पर खड़े होकर लहरों का मजा लेते हैं. उस सीन को अभी तक का सबसे रोमांटिक पल का खिताब दिया गया है.वेबसाइट कॉन्टेक्ट म्यूजिक के अनुसार इस सीन में लीड कैरेक्टर के रूप में जैक और रोज शिप के बो पर चढ़कर हवा में उड़ने का अहसास करते हैं. यह सीन इटैलियन सर्वे में टाप पर रह. दूसरे नंबर पर रहा फिल्म लव एक्चुअली का वह सीन जिसमें एंड्र् लिंकन इशारों से कीरा नाइटली से अपने प्यार का इजहार करते हैं. तीसरे नंबर पर फिल्म घोस्ट का वह लव सीन रहा जिसमें पैट्रिक स्वाजी और डेमी मूर मिट्टी से मूर्ति बनाते हैं. पैट्रिक स्वाजी की सितंबर 2009 में पैंक्रियाटिक कैंसर से मौत हो गई थी. इनकी फिल्म डर्टी डांसिंग का एक और सीन छठे नंबर पर रहा. द नोटबुक फिल्म के सीन को चौथा स्थान मिला, जबकि प्रिटी वुमन फिल्म का आखिरी सीन पांचवें नंबर पर रहा. मेग रेयान और टॉम हैंक्स की फिल्म स्लीपलेस इन सिएटल का एंपायर स्टेट बिल्डिंग वाले सीन को लोगों ने सातवें नंबर पर रखा. फिल्म लास्ट इन ट्रांसलेशन, एन ऑफिसर ऐंड ए जेंटलमेन और कैसाब्लांका के सीन क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर रहे.
No comments:
Post a Comment