मुम्बई. कटरीना कैफ और रणबीर कपूर बॉलीवुड के कलाकारों की उस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिनके साथ सबसे ज्यादा लोग वैलंटाइंस डे गुजारना चाहते हैं. ' चकपक डॉट कॉम' के सर्वे से यह नतीजा सामने आया है.इसी सर्वे में शाहिद कपूर सबसे आकर्षक एक्टर चुने गए है. वैलंटाइन बनने के लिए रणबीर को महिला फैन्स के 39.4 % वोट मिले हैं , जबकि शाहिद उनसे थोड़ा पीछे हैं और उन्हें 37.7 % वोट मिले हैं.इमरान खान 15.9 % वोटों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. सबसे कम वोट 'बैंड बाजा बारात ' के हीरो रणबीर सिंह और अभय देओल को मिले हैं. रणबीर सिंह को 4.5 % और अभय को 2.5 % वोट मिले हैं. कटरीना के साथ सबसे ज्यादा पुरुष समय गुजारना चाहते हैं. उन्हें 35.6% वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर 22.4 % वोटों के साथ दीपिका पादुकोण हैं. अनुष्का शर्मा को 17.5, सोनम कपूर को 12.4 और करीना कपूर को 12.1 प्रतिशत वोट मिले हैं. सर्वे में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के 2,500 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment