'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में विद्या बालन
मुम्बई. फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में हेमा मालिनी वाला रोल करने के लिए विद्या बालन का चयन किया गया है. अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म अब 28 सालों बाद दोबारा बन रही है. फिल्म में अमिताभ वाला रोल संजय दत्त कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment