मुम्बई. कश्मीर में चार महीने तक चले तनाव और विरोध प्रदर्शनों के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद फिल्म निर्माता राकेश मेहरा ने हाल ही में यहां अपनी हास्य फिल्म 'तीन थे भाई' की शूटिंग पूरी की है. मेहरा का कहना है कि कश्मीर में उनकी यह शूटिंग सबसे शांतिपूर्ण माहौल में हुई. उन्होंने कहा कि गुलमर्ग में शूटिंग दल की मदद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते थे. हमने गुलमर्ग में 45 दिन तक शूटिंग की. चारों तरफ बर्फ से भरा यह इलाका शूटिंग के लिए सबसे शानदार जगह है. उन्होंने कहा, "हमने अभी तक जो भी शूट किए हैं उनमें यहां शूटिंग करना सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण रहा. हमें यहां सरकार और लोगों से भरपूर सहयोग मिला.बड़ी संख्या में यहां लोग हमारी मदद के लिए आते थे, उनकी मदद के बिना यह शूटिंग नहीं हो सकती थी. मुम्बई में जब हम शूटिंग करते हैं तो हमें समस्याएं होती हैं."मेहरा की इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं और इसमें ओम पुरी, दीपक डोबरियाल, श्रेयस तलपड़े और गोविंदा की भांजी और टेलीविजन अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने अभिनय किया है.
No comments:
Post a Comment