Total Pageviews

Friday, May 6, 2011

एक और हॉलीवुड फिल्म में अनिल

मुंबई. (देश दुनिया). ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के हिट होने के बाद हॉलीवुड में अनिल कपूर की माँग बढ़ गई है। अनिल ने हाल ही में अभिनेता टॉम क्रूज के साथ ‘मिशन इम्पॉसिबल-4’ में काम किया और अब वे ‘सिटिज’ में हॉलीवुड स्टार क्लाइव ओवन के साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म रॉजर डोनाल्डसन के निर्देशन में बनेगी। इसके आगामी कान फिल्म समारोह तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया जाएगा। डोनाल्डसन ने इस फिल्म की पटकथा दोबारा लिखी है। पहले इस पटकथा को ग्लेन विलहाइड ने ‘एक्सट्रिम सिटिज’ के नाम से लिखा था। इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। इसे मुंबई के अलावा लंदन और न्यूयॉर्क में फिल्माया जाएगा।

No comments:

Post a Comment