कंगना रानावत का आयटम नंबर
- मुंबई. (देश दुनिया). कंगना रानावत फिल्म डबल धमाल में मोर पंखों के कॉस्टयूम के साथ एक आयटम नंबर प्रस्तुत करने वाली है। इस आयटम नंबर में उनका साथ दे रहे हैं संजय दत्त और मल्लिका शेरावत। खबर है कि दोनों कलाकारों को इस गाने के सीक्वेंस के लिए मनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि दोनों ही अपने ऊपर कैमरे का अधिक प्रभाव चाहती थीं। इस वजह से निर्देशक को कई परेशानियों का सामना करना तो पड़ा। लेकिन अंततः दोनों मान गयीं और संजय दत्त के साथ इस गाने को फिल्माया गया। गाने की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुई।
No comments:
Post a Comment