Total Pageviews

Tuesday, May 10, 2011

ऐश्वर्या होंगी मधुर की ‘हीरोइन’

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘हीरोइन’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी. भंडारकर और यूटीवी के इस साझा निर्माण के बारे में कान फिल्म समारोह में औपचारिक तौर पर घोषणा की जाएगी. अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही भंडारकर इस फिल्म के शीषर्क और मुख्य पात्र के साथ न्याय करते हुए फिल्म अभिनेत्रियों के जीवन के धुंधले पक्ष पर रोशनी डालेंगे. मधुर और ऐश्वर्या इस बारे में 13 मई को कान फिल्म समारोह में घोषणा करेंगे.’ इससे पहले इस भूमिका के लिए करीना कपूर के नाम पर विचार किया गया था और स्क्रिप्ट पर कई बार की बातचीत के बाद करीना ने बड़ी विनम्रता से इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.

No comments:

Post a Comment