Total Pageviews

Tuesday, May 10, 2011

‘देहली बैली’ का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई. (देश दुनिया). आमिर खान प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘देहली बैली’  का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई जा रही ये फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन किया है अभिनय देव ने. फिल्म में इमरान खान, पूर्ना जगन्नाथन, शहनाज ट्रेजरीवाला, राहुल पेंढारकर, वीर दास और कुणाल राय कपूर ने मुख्‍य भूमिकाएँ निभाई हैं. राम सम्पत ने संगीत दिया है.   

No comments:

Post a Comment