Total Pageviews

Saturday, May 7, 2011

सीआईडी के शो में एकता कपूर

मुंबई. (देश दुनिया). एकता कपूर ने अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस को प्रोमोट करने के लिए इस बार सोनी टीवी के शो सीआईडी का सहारा लिया है। यहां एकता खुद एक एपिसोड में नजर आयेंगी। यह एपिसोड 13 मई को प्रसारित किया जायेगा। इस एपिसोड में एकता एक फिल्म प्रोडयूसर की भूमिका ही निभायेंगी। जो किसी की जाल में फंस जाती है। फिर उसको चंगुल से निकालने का काम करेगी सीआइडी की टीम। खासतौर से इस एपिसोड में एसएपी प्रद्युमन और एकता के खास दृश्य फिल्माये गये हैं। इसकी शूटिंग में आठ घंटे लगे और एकता ने बहुत अच्छी एक्टिंग भी की।   

No comments:

Post a Comment