मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' फिल्म में उसी पुराने गेटअप और लटको-झटकों के साथ नजर आने वाली हैं, जैसे फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में मधुबाला नजर आई थीं। बताया जाता है कि गीत के इस दृश्य को बिल्कुल उसी अंदाज में फिल्माने के लिए कैफ ने पहले भांग पी और भांग का सुरूर चढऩे के बाद शूटिंग की।
No comments:
Post a Comment