मुंबई. (देश दुनिया). आज सिल्वर स्क्रीन पर दो फिल्मों में टक्कर होगी. 'हॉन्टेड' और 'लव का द एंड'.
विक्रम भट्ट ने बताया, 'मैं अपने कुछ खास दोस्तों के साथ इस फिल्म देख रहा था, तभी मुझे लगा कि 3डी टेक्नीक से हॉरर फिल्म बनानी चाहिए. हालांकि उस वक्त सभी ने इस बात पर मेरा मजाक बनाया, लेकिन इंडिया आने के बाद मैं इस मिशन में लग गया. लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (पहले मिमोह) और टिया वाजपेयी को साइन किया. इसके बाद उन्होंने डलहौजी और हिमाचल की कई लोकेशंस पर करीब 55 दिन में फिल्म शूट की. वहीँ आदित्य चोपड़ा की ' लव का द एंड ' रिलीज होगी. डायरेक्टर बंपी ने बताया की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर , ताहा शाह , जन्नत जुबैर रहमानी और शहनाज ट्रेजरीवाला हैं.
विक्रम भट्ट ने बताया, 'मैं अपने कुछ खास दोस्तों के साथ इस फिल्म देख रहा था, तभी मुझे लगा कि 3डी टेक्नीक से हॉरर फिल्म बनानी चाहिए. हालांकि उस वक्त सभी ने इस बात पर मेरा मजाक बनाया, लेकिन इंडिया आने के बाद मैं इस मिशन में लग गया. लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (पहले मिमोह) और टिया वाजपेयी को साइन किया. इसके बाद उन्होंने डलहौजी और हिमाचल की कई लोकेशंस पर करीब 55 दिन में फिल्म शूट की. वहीँ आदित्य चोपड़ा की ' लव का द एंड ' रिलीज होगी. डायरेक्टर बंपी ने बताया की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर , ताहा शाह , जन्नत जुबैर रहमानी और शहनाज ट्रेजरीवाला हैं.
No comments:
Post a Comment