मुम्बई. सात खून माफ रस्किन बांड की कहानी ‘सुसानाज सेवन हस्बेंड्स’ पर आधारित है. प्रियंका चोपड़ा ने इसमें एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है,जो उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर सात शादियाँ करती हैं. उसके पतियों की रहस्यमय पस्थितियों में मौत हो जाती है. सुसाना एना मेरी जोहानेस (प्रियंका चोपड़ा) एक ऐसी खूबसूरत महिला है, जिसे पाने के लिए हर आदमी किसी भी हद तक जा सकता है. पिछले 35 वर्ष में उसने सात बार विवाह रचाया क्योंकि उसके आधा दर्जन पतियों की असामयिक और रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. शक की सुई प्रमुख रूप से सुसाना की ओर इशारा करती है।
No comments:
Post a Comment