Total Pageviews

Monday, February 7, 2011

ऑस्कर में जलवे बिखेरते नजर आएँगे रहमान

मुम्बई. संगीत की दुनिया में धूम मचा चुके एआर रहमान इस साल ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में अपने हुनर के जलवे बिखेरते नजर आएँगे.रहमान हॉलीवुड सितारों, मैंडी मूर, ग्विनेथ पॉल्ट्रो, रैंडी न्यूमैन और फ्लोरेंस वेल्श के साथ ऑस्कर समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देंगे.सुपरहिट फिल्म ‘127 आवर्स’ के लिए ‘बेस्ट ओरिजिनल सांग’ और ‘ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर’ श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामित रहमान इसी फिल्म के ‘इफ आइ राइज..’गाने में वेल्श के साथ अपनी आवाज देंगे. 

No comments:

Post a Comment