मुम्बई. अभिनेत्री विद्या बालन निर्देशक सुजॉय घोष की अगामी फिल्म ‘कहानी’ में एक गर्भवती महिला का किरदार निभा रही हैं, जो लंदन से अपने पति की खोज में भारत आती हैं.फिल्म में विद्या छह माह की एक गर्भवती महिला का किरदार निभा रही हैं.विद्या अपने किरदार को लेकर बेहद गंभीर हैं. यही नहीं, विद्या ने फिल्म के सेट पर धूम्रपान भी बंद करवा दिया है और अब यूनिट के किसी भी सदस्य को धूम्रपान की मनाही होगी, क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए यह अच्छा नहीं होता. विद्या की अपनी भूमिका के प्रति दीवानगी और समर्पण देखकर निर्देशक सुजॉय बेहद प्रसन्न हैं. सुजॉय कहते हैं कि विद्या पूरी तरह से चरित्र में रम गई हैं. वे भावी मां की तरह बर्ताव करने लगी हैं.
No comments:
Post a Comment