Total Pageviews

Thursday, February 10, 2011

सन्नी देयोल बने धार्मिक पुजारी

मुम्बई. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की अगली  फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में सन्नी देयोल धोती-कुर्ता पहने धार्मिक पुजारी के रूप में नजर आएंगे. काशीनाथ सिंह के नॉवेल ‘काशी का अस्सी’ पर बनने वाली इस फिल्म से द्विवेदी 7 साल बाद निर्देशन की दुनिया में लौटेंगे. उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘पिंजर’ थी. आजादी के बाद की पृष्ठभूमि पर बनने वाली इस फिल्म में सन्नी के साथ रवि किशन और साक्षी तंवर काम कर रहे हैं. यह फिल्म अगस्त 2011 में रिलीज होगी. 

No comments:

Post a Comment