मुम्बई. दीपिका पादुकोण ने रोहन सिप्पी की फिल्म 'दम मारो दम' के लिए एक हॉट सॉन्ग शूट किया है.ये गाना 'हरे रामा हरे कृष्णा...' का रीमिक्स्ड वर्जन है और इसे लेकर दीपिका काफी उत्साहित है.महबूब स्टूडियो में जब इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी, तो उससे पहले ही दीपिका ने रोहन को क्लीयर कर दिया कि वह ऑब्जक्शनेबल लिरिक्स के साथ लिप-सिंकिंग हरगिज नहीं करेंगी. और अगर उन्हें मजबूर किया जाएगा, तो वह गाना ही नहीं करेंगी. बहुत सोचने के बाद रोहन ने दीपिका को उनकी प्रॉब्लम का सल्यूशन निकालने का प्रॉमिस किया और इसे रखा भी. दरअसल, रोहन ने ऐसी सेटिंग की कि जब भी वे बोल्ड शब्द आएंगे, तभी कैमरा दीपिका की बैक को फेस करेगा. और इस तरह दीपिका वही शब्द बोलती नजर आएंगी, जिनके साथ वे कंफर्टेबल हैं. इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके लिरिक्स जयदीप साहनी ने लिखे हैं.
No comments:
Post a Comment